मई महीने का दूसरा रविवार मातृ दिवस के नाम
दुनियाभर में आज का दिन मदर्स डे के रुप में मनाया जा रहा है. इस दिन हर कोई मातृत्व को सलाम कर रहा है. मां शब्द की गरीमा को समझते हुए आधुनिक मातृ दिवस को ग्राफटन वेस्ट वर्जिनिया में एना जार्विस के द्वारा समस्त माताओं तथा मातृत्व के लिए खास तौर पर पारिवारिक एवं उनके आपसी संबंधों को सम्मान देने के लिए आरम्भ किया गया था. यह दिवस अब दुनिया के हर कोने में अलग – अलग दिनों में मनाया जाता है. वहीं भारत में मई महीने के दूसरे रविवार को ये दिन मनाया जाता है. आज का दिन हर मां और बच्चे के रिश्ते के लिए बहुत खास होता है. इसलिए कोई भी इस खास दिन को मनाने में पीछे नहीं रहता है. इस मौके पर बाजारों में भी काफी रौनक देखने को मिली हर कोई इस दिन पर अपनी मां के लिए अच्छे से अच्छा गिफ्ट खरीदता नजर आया. इस मौके पर उन महिलाओं के चेहरे पर भी खास रौनक देखने को मिली जिनके बच्चों ने उन्हें मदर्स डे के मौके पर खास एहसास कराया. मां तो हमेशा अपने बच्चों की देखभाल ओर उनकी खुशियों को जुटाने में लगी रहती है लेकिन आज का दिन उन्हें कुछ खास एहसास कराने का होता है. इस खास दिन पर क्या आम क्या खास हर किसी ने सोशल साइट का इस्तेमाल कर अपनी मां के लिए पोस्ट किया.