
महाविद्यालय के 1200 से भी अधिक छात्र – छात्राओं का भविष्य खतरे में
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में शिक्षकों के स्थानान्तरण को लेकर छात्रों ने कालेज में संख्यक रूप से धरना प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि महाविद्यालय में 1200 से भी अधिक छात्र – छात्राएं पढ़ते हैं, लेकिन कालेज में पहले ही अध्यापकों की कमी बनी हई है। ऐसे में 2 और अध्यापकों का तबादला कर दिया गया है, जिससे यहाँ छात्र अब एडमिसन भी ले रहे हैं और फिजिक्स डिपार्टमेंट बंद होने की कगार पर है और पॉलिटिकल में एक ही शिक्षिका है। लगातार हो रही शिक्षकों की कमी से छात्र परेशान हैं| छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, हर जगहों पर बोला जाता है कि छात्र देश के आज के युग के भविष्य हैं ,लेकिन आज के छात्रों का भविष्य ही खराब हो रहा है तो आने वाले भविष्य को कैसे संवार पायेंगे।
छात्रों की मांग है कि जल्द विद्यालय में शिक्षकों को नियुक्त किया जाए या स्थांनातरण किये गए शिक्षकों को वापस लाया जाये। नहीं तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा| इन सभी मांगो को लेकर कुछ छात्र नेताओं ने खुद को अन्दर बंद कर दिया और ताला लगा कर नारे बाजी शुरु कर दिए जिसके बाद पुलिस को आकर दखल करना पड़ा, काफी देर के बाद और कुछ आपसी सलाह के बाद छात्रों ने इस धरने को एक सप्ताह के लिए समाप्त कर दिया लेकिन उनका कहना है कि अगर एक सप्ताह के बीच उनकी मांगें नहीं मानी जाती तो वे फिर से और उग्र तरीके से इस धरने को शुरु किया जाएगा |