महिलाओं के नेतृत्व में तेज हो रहा शराब विरोधी आन्दोलन
पहाड़ों में अंग्रेजी शराब का विरोध तेजी पकड़ता जा रहा है। जिस करण से शराब व्यवसायियों को शराब बेचने के लिए दुकानें नही मिल पा रही है। पहाडों में सबसे अधिक महिलायें शराब की दुकानों का विरोध कर रही है।अंग्रेजी शराब के ठेके के विरोध में जोशीमठ नगर के लोग मुखर हो गए हैं। लोगों ने जहां प्रशासन को स्पष्ट रूप से चेताया कि यदि सुनील क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की दुकान खुली तो आन्दोलन होगा वहीं वन विभाग के अधिकारियों से मिलकर उनसे भी मांग की कि अपने संस्थान के आस पास वे भी शराब की दुकान न खुलने दें। जोशीमठ के वन विभाग कालोनी के निकट गुरूवार को कुछ शराब व्यवसायियों द्वारा गुपचुप शराब का ठेका खोलने की खबर जैसे ही लोगों को मिली तो वन विभाग के आस पास रहने वाली बस्तियों की महिलायें एकत्रित हो गई महिलाओं के विरोध करने पर शराब कारोबारी भाग खडे हुए। जिसके बाद महिलाओं ने डीएफओ कार्यालय में मौजूद अधिकारियों से कहा कि यदि वन विभाग ने आने कैम्पस के आसपास शराब की दुकान खुलने दी तो विभाग का भी विरोध किया जायेगा। महिलाओं ने वन विभाग कालोनी के निकट भेना तोक में जम कर नारेबाजी की