माँ ने बच्ची के साथ-साथ खुद को भी लगाई फांसी
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में स्थित बाग की एक झोपड़ी में शुक्रवार सुबह मां ,बेटी की आत्महत्या की ख़बर से सनसनी फैल गयी। मूलरूप से नेपाल की रहने वाली महिला ने घर में पहले अपनी दुधमुंही बच्ची को फांसी पर लटकाया और फिर खुद फंदे पर लटकर फॉंसी लगा ली| घटना के बाद से मृतका का पति फरार है। ओमप्रकाश की मां का कहना है कि ओमप्रकाश आया था लेकिन उसके बाद वो वापस नहीं आया |
घटना की सूचना पर पहुंचे एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने घटनास्थल का जायज़ा लिया। एसएसपी का कहना है कि ये मामला खुदखुशी का लग रहा है,बाकी पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जायेगा।आरोपी पति की भी तलाश की जा रही है।
मृतक महिला आस – पास के घरों में साफ – सफाई का काम भी किया करती थी। आज सुबह भी वह कुछ घरों में काम करने गयी थी लेकिन ये बात किसी को समझ नहीं आ रही कि आखिर उसने खुद के साथ एक बच्ची की भी जान क्यों ली अब कनखल पुलिस फरार पति के साथ- साथ आत्महत्या के कारणों का भी पता लगाने में जुट गई है।