लड़की को भगाने के आरोप में युवक गिरफ्तार
काशीपुर में रहने वाली अपनी प्रेमिका को भगाने अपने साथियों के साथ दबंगई से आना एक युवक को उस वक़्त भारी पड़ गया..जब स्थानीय लोगों ने आरोपी और उसके साथियों को योजना को अंजाम देने से पहले ही पकड़ लिया..स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई की और बाद में पुलिस को सौंप दिया..मौके पर पहुंचे काशीपुर कोतवाली के दरोगा ने भी बहती गंगा में हाथ धोया और आरोपी को बाल पकड़कर कोतवाली ले आये, हालांकि पुलिस अभी कुछ भी नहीं बोल रही है..फिलहाल आरोपी के अन्य 5 साथी भागने में सफल रहे।स्थानीय लोगों ने आरोपी और बोलेरो गाडी को कब्जे में ले लिया है..गाडी में लड़की को भगाने के मकसद से लाये गए कपड़े और शराब की बोतलें और डंडे मौजूद थे।
दरअसल उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ के थाना गवाना के ग्राम चाँदनीर के रहने वाले वीरेंदर चौधरी के पुत्र कपिल चौधरी का काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम खड़कपुर देवीपुरा की रहने वाली रीना से प्रेम प्रसंग चल रहा था.. आरोपी कपिल के मुताबिक़ उसने 18 सितम्बर को गाँव के ही मंदिर में अपनी प्रेमिका रीना से प्रेम विवाह किया था..उसके अनुसार रीना उसके साथ शादी करने अलीगढ गयी थी और शादी के बाद 25 दिन उसके साथ रही थी..जिसके बाद रीना के परिजनों के कहने पर वह उनकी सहमति और बाद में रस्मोंरिवाज के साथ शादी करने की बात पर काशीपुर उसके घर छोड़ गया था.. कल रीना के फोन पर बात करने के बाद आज रात 12 बजे उसके साथ एक बार फिर भागने की योजना दोनों ने बनायी थी..जिसके चलते कपिल अपने 5 अन्य साथियों के साथ बोलेरो कार संख्या UP 13U 8966 काशीपुर आ गया था..जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया ।
जिसके बाद मौके से पाँचों साथी भाग निकले और कपिल विकलांग होने के चलते पकड़ा गया..सभी ने उसकी हजामत की और वीडियो बना डाली..सूचना पाकर मौके पर पहुंची काशीपुर पुलिस के एक दरोगा ने भी आरोपी के बाल पकडे और कोतवाली ले आये..बाल पकडे हुए दरोगा वीडियो क्लिपिंग में साफ़ दिख रहे हैं..स्थानीय लोगों ने गुस्से में बोलेरो में भी तोड़फोड़ की..बोलेरों गाडी में शराब की बोतलें और दुल्हन के कपडे भी बरामद हुए हैं..साथ ही गाडी में लाठी डंडे भी बरामद हुए हैं।