
मुंबई: भिवंडी में 3 मंजिला इमारत गिरी
महाराष्ट्र में भिवंडी के नेहरु नगर नई बस्ती में तीन मंजिला इमारत ढह गई है. हादसे में 1 महिला की मौत हो गई है, 5 लोग घायल हैं. मलबे में 16 लोगों के दबे होने की आशांका हैं. एनडीआरएफ पुणे की 2 टीमें सुबह 9.30 बजे साइट के लिए रवाना हुई. हाईवे पुलिस ने उन्हें ग्रीन कॉरिडोर प्रदान किया. राहत और बचाव कार्य जारी.
बता दें कि इससे पहले भी मुंबई के डोंगरी इलाके में 117 साल पुरानी बहुमंजिला इमारत ढह गई थी. मुंबई में बारिश और जलभराव की समस्याओं के बीच ये हादसा हुआ. हादसा दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके के भिंडी बाजार में हुआ. हादसे के वक्त कई लोग निचली मंजिल पर सो रहे थे.
वहीं, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटनास्थल का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की. उन्होंने कहा था कि मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी