मुसीबत में फंसे गजराज
आज के जमाने में काफी कम लोग होते हैं जो मुसीबत में फंसे इंसानों की मदद करते हैं। ऐसे में अगर लोग 15 घंटे किसी जानवर को बचाने में खर्च करें, तो ये अपने आप में बड़ी बात है। ऐसा ही कुछ हुआ भारत के केरला स्टेट के चेर्थाला रीजन में। यहां एक हाथी बेकाबू होकर गाड़ी से कूद गया। लेकिन थोड़ी देर में वो एक नाले में गिर गया। जब उसे अलाप्पुज्हा नाम की जगह से मुल्लाच्कल ले जाया जा रहा था। ये हाथी मुल्लाच्कल राजराजेस्वरी मंदिर का है। इसलिए, हाथी को लॉरी में डालकर वहां भेजा जा रहा था। तभी सुबह के 4 बजे हाथी अचानक गाड़ी से कूद गया और भागने लगा। लोग उसे पकड़ने के लिए दौड़े, लेकिन कोई उसपर काबू नहीं पा सका। महावत ने उसे चेन से बांधने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाया।लेकिन सुबह 5 बजे भागते हुए अचानक हाथी एक छोटे से नाले में गिर गया। नाले के कीचड़ में हाथी फंस गया और बाहर नहीं निकल पाया। उसके चिंघाड़ने की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंच गए। रेस्क्यू टीम के अलावा आस-पास के लोग भी हाथी को बाहर निकालने में लगे हुए थे। लगभग 15 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब 50 लोग शामिल थे। आखिरकार, रात के 8 बजे हाथी को बाहर निकाला जा सका।