उत्तराखंडउत्तराखंड सरकारमसूरीराजनीतिसामाजिक
मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत बनाईं जा रही सड़क की जांच करने पहुंची जांच टीम
मेरा गांव मेरी सड़क योजना की जांच करने चकराता विकासखंड के ग्राम पंचायत दौधा में ब्लॉक की टीम पहुंची। जांच के दोरान गांव के दोनों गुटों के लोग आपस मे उलझते दिखाई दिए।
मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत बनाईं जा रही सड़क की जांच करने पहुंची जांच टीम
बता दें कि विकास खंड चकराता के ग्राम पंचायत दौधा निवासी मनीष शर्मा द्वारा छ माह पूर्व ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों की 16 बिन्दुओं पर सूचना मांगी थी। जिसमें एक बिंदु मेरा गांव मेरी सड़क योजना से बनी सड़क पर जांच करने ब्लाक की टीम मौके पर पहुंची । इस दौरान चार साल साल पूर्व विधायक निधि द्वारा बनाई गई सडक पर ही मेरा गांव मेरी सडक योजना का पैसा लगाने का मामला सामने आया। जांच टीम के सामने सडक की जांच करते समय ग्रामीण आपस में उलझ गये। किसी तरह मामला शांत हुआ। और एक बार फिर जांच शुरू हुई। शिकायत कर्ता मनीष शर्मा, पूर्ण शर्मा, दौलत राम शर्मा, अमर दत्त शर्मा,भजन राम शर्मा,अंतर शर्मा आदि ने आरोप लगाया है कि , ग्राम पंचायत प्रसाशक ने मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत पूर्व में विधायक निधि द्वारा बनाई गई मटियाना मोटर मार्ग से शंवाता डिब्बा तोक तक 2021-22 में निर्माण कराया था। जबकि पंचायत प्रसाशक ने इसी मोटर मार्ग पर ही मेरा गांव मेरी सड़क योजना से सड़क निर्माण दर्शाकर सीसी का कार्य शुरू किया है। जिसमें निर्माण कार्य आधे सडक से शुरू कराया गया है।जिसमें 70 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं।इस दौरान मौके पर ब्लाक चकराता से एडीओ पंचायत राजेश नेगी ने मौके का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सोंपी जाएगी। ग्राम पंचायत प्रसाशक रणवीर शर्मा ने कहा कि विधायक निधि से कुछ सड़क बनी उसके बाद ग्रामीणों की सहमति से मेरा गांव मेरी सड़क योजना का कार्य किया जा रहा है।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)