
मोतीचूर रेंज में गुलदार का खौफ
राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में इन दिनों गुलदार का खौफ बना हुआ है पिछले तीन सालो के भीतर यह आदमखोर गुलदार एक वनकर्मी सहित 15 लोगो को अपना शिकार बना चूका है इसको देखते हुए पार्क महकमे ने इस रेंज में अवैध रूप से चारापत्ती लेने वालो को प्रतिबंधित कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही के आदेश जारी किये गए है।
आबादी से सटी राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में आदमखोर गुलदार का आतंक मचा हुआ है कल एक बार फिर इस आदमखोर गुलदार ने एक अज्ञात व्यक्ति को अपना निवाला बना लिए अब तक यह आदमखोर गुलदार 15 लोगो को अपना शिकार बना चूका है जिसमे एक वनकर्मी भी शामिल है महकमे के अधिकारियो की माने तो महकमे द्वारा हाइवे पर चेतावनी बोर्ड लगाकर क्षेत्रवासियो को जागरूक भी किया जा रहा है मगर इन तमाम प्रयासों के बावजूद भी यहाँ रहने लोग अवैध रूप से चारापत्ती , लकड़ी लेने को जंगल जाने से बाज नहीं आते अब पार्क महकमे ने जंगल के भीतर अनधिकृत रूप से जाने वालो के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये है।
महकमे के लिए क्षेत्रवासी ही नहीं इस रेंज से गुजरने वाले हाइवे के नजदीक बना शराब का ठेका भी संकट का कारण बना हुआ है आये दिन इस ठेके पर शराबिये का ताँता लगा रहता है और शराब पीने वाले शराब पीकर जंगल का रुख करते है जिसके चलते उन्हें कई बार गुलदार अपना निवाला बना लेता है महके द्वारा शराब के ठेके को हटाने के लिए जिला अधिकारी को पत्र लिखने की बात कह रहा है। भले ही महकमे ने अब जंगल में अवैध रूप से घुसने के वालो पर शिंकजा कसने की बात कर रहा हो मगर बड़ा सवाल यह है की क्षेत्र के वो लोग जो अपनी गुजर बसर के लिए जंगलो पर निर्भर है उन्हें महकम कैसे रोक पायेगा।