
मोबाइल व्यापारी से लाखों की रंगदारी के लिए की मारपीट
काशीपुर में एक मोबाइल व्यापारी से लाखों की रंगदारी मांगने के सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। हालांकि मामला लेनदेन से सम्बंधित है, इसीलिए पुलिस ने जांच का आश्वासन देते हुए जाँच में सही तथ्य पाए जाने पर उचित कार्रवाई की बात कहकर पीड़ित मोबाइल व्यापारी को वापस भेज दिया। डरे सहमे मोबाइल प्रतिष्ठान स्वामी को आरोपी रानागदार से अपने और अपने परिवार की जान का खतरा है। दरअसल घासमंडी के रहने वाले स्व० विजय कुमार गुप्ता के पुत्र मानव गुप्ता की रतन सिनेमा के पास मोबाइल की दुकान है। मानव के अनुसार उसकी रतन सिनेमा पर वोल्केनो मोबाइल शॉप के नाम से मोबाइलों की दुकान है। उसके मुताबिक़ चीमा चौराहे के पास मैट्रिक्स जिम चलाने वाले अमनदीप सिंह पुत्र कश्मीर सिंह उसके पास से आज से ४ साल पहले धीरे धीरे मोबाइल ले जाता रहा और ४ लाख रूपए के मोबाइल हैंडसेट ले गया। रकम मांगने के लिए जब भी वो अमनदीप के पास जाता तो वो उसे टाल देता। धीरे – धीरे अमनदीप उसे धमकी देने लगा। हद तो तब हो गयी जब कल दोपहर 2 बजे चीमा चौराहे के पास मैट्रिक्स जिम चलाने वाले अमनदीप सिंह पुत्र कश्मीर सिंह ने शाम के समय 6 बजे 6 लाख रूपए तैयार रखने की धमकी दी। जिसके बाद अमनदीप सिंह अपने तय समय के मुताबिक़ शाम को दुकान में आ गया। जिसके बाद दुकान में ग्राहकों के होने की वजह से वो चुप रहा और सीसीटीवी कैमरे में वो सबसे पहले दुकान में आया और बाकायदा हाथ मिलाया।जब ग्राहक चले गए तो दोनों में नोंकझोंक शुरू हो गयी, मामला हाथापाई तक पहुँच गया। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है। बाद में पीड़ित मानव गुप्ता अपने दुकान के कर्मचारियों और सम्बन्धियों के साथ कोतवाली पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी। मानव के मुताबिक़ अमनदीप ने उसके साथ मारपीट की और गला दबाने की कोशिश की तथा साथ ही ब्लेड से उसके हाथ पर हमला भी किया। लेकिन सीसीटीवी में ब्लेड से हमला होना गलत पाया गया जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में संदेह होने पर जांच के बाद ही कार्यवाई की बात कही है। इस पूरे मामले में हालांकि मीडिया के सामने कुछ भी कहने से बोलने से इंकार कर दिया, लेकिन मामले को गंभीरता से लेते हुए जाँच शुरू कर दी है।