मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश का किया अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने राज्य में गुरुवार शाम से अगले 48 घंटे तक राज्य में बारिश की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार राज्य के तीन ज़िलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का असर राजधानी देहरादून में भी देखा जा सकता है, लेकिन मुख्य रूप से राज्य के तीन जिलों चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।इस साल दून सहित राज्यभर में मानसून की बारिश सामान्य के आसपास रही है. जबकि पिछले दो सालों से बारिश लगातार कम हो रही थी। 5 सितम्बर के बाद मानसून की सक्रियता काफी कम हो गई थी और अब बारिश की उम्मीद कम थी, 20 सितम्बर के बाद फिर से बारिश का दौर शुरू होना अप्रत्याशित माना जा रहा है.
मौसम विभाग ने बुधवार को सुबह 10 बजे चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में गुरुवार शाम से 36 घंटे के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया था, लेकिन शाम को जारी अलर्ट में उत्तरकाशी जिले को भी शामिल कर लिया गया। अलर्ट का समय 36 घंटे से 48 घंटे कर दिया गया। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद सभी जिलों में प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है। चार धाम यात्रा पर गए लोगों को इस दौरान अहतियात बरतने के लिए कहा गया है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए राष्ट्रपति के दौरे पर भी नजर रखी जा रही है। राष्ट्रपति 23 सितम्बर को दून आ रहे हैं और 24 सितम्बर को वे केदारनाथ और बद्रीनाथ जाने वाले हैं। हालांकि मौसम विभाग का अलर्ट 21 की शाम से 23 की शाम तक का ही है।देहरादून में लगातार बारिश होने के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। साथ ही अन्य जगहों भी में भारी बारिश के चलते परेशानीयों का सामना करना पड़ता है। मौसम विभाग ने जिसका अलर्ट भी जारी कर लिया है।