
यहॉं सड़क निर्माण होने के कारण बढ़ी आम लोगों कि दिक्कतें
विकास खंड कीर्तिनगर के घण्डियालधार -पांडवखाल नव निर्मित मोटर मार्ग ने परिपन्डोली, पयाँखोली ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाओं की दिक्कतें बढ़ा दी हैं | सड़क का निर्माण कार्य होने के कारण पानी की पाइप लाइने ,आने- जाने के मार्ग व बिजली की हाई टेंसन भी क्षतिग्रस्त हो गयी हैं , जिसके कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | ग्रामीणों का कहना है की पानी की पाइप लाइनों को ठीक कराने के लिए सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदारों से कई बार कहने के बावजूद भी वो लोग 6 माह से पानी के लिए तरस रहें हैं | ग्रामीणों का यह भी कहना है की ठेकेदार द्वारा रबड़ पाइप से पानी की अस्थाई व्यवस्था करने के बावजूद सड़क निर्माण के कारण कई बार पाइप लाइन टूट चुकी है | टूटी पाइप लाइन को ठेकेदारों द्वारा फिर से जुड़ाया नहीं जा रहा है | वहीं ग्रामीणों ने यह भी कहा कि सभी संपर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं , जिन्हें बनाया नहीं जा रहा है | स्कूली बच्चों और पालतू जानवरों को आने -जाने में काफी दिक्कतें हो रहीं हैं | यहीं नहीं सड़क निर्माण में बिजली के हाई टेंसन की लाइन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं और आलम यह है कि बिजली की सप्लाई आगे गाँव को दी जा रही है | हम आपको बता दें की यह क्षतिग्रस्त लाइन स्कूली बच्चों के रास्ते पर है ऐसे में स्कूली बच्चों व आम लोग के लिए बिजली के टूटी लाइन हर समय खतरा बनी हुई है| विद्युत विभाग भी यह सब देखकर भी अनजान बना हुआ है इधर ग्रामीणों का कहना है की अगर कोई हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार विभाग रहेगा |