
यात्रा तैयारियों के लिए की कर्णप्रयाग एसडीएम ने की बैठक
कर्णप्रयाग बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा का पहला पड़ाव है अतः इस पड़ाव पर यात्रियों की सुविधा की सभी सुविधाएँ दुरुस्त होनी जरुरी हैं इसी के मद्देनजर कर्णप्रयाग के एसडीएम केएन गोस्वामी ने सभी तरह की सुविधाएं और व्यवस्थाएँ समय रहते जुटाने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों औऱ स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक की. बैठक में केएन गोस्वामी ने कहा कि एक माह के भीतर सभी सुविधाएं जुटा ली जाएं ताकि देश विदेश से चार धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.कर्णप्रयाग के तहसील परिसर में एसडीएम केएन गोस्वामी ने चारधाम यात्रा की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि यात्रा सीजन के दौरान सड़क, बिजली, पानी, होटल की साफ-सफाई पर सख्त ध्यान दिया जाए. साथ ही खाने पीने के वस्तुओं की ओवर रेटिंग न करने के भी निर्देश दिए गए. वहीं व्यापारियों और अ्धिकारियों ने कहा कि तीर्थ धाम पर आने वाले यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने देंगे.. कर्णप्रयाग में यूँ तो हर वर्ष प्रशासन सभी सुविधाएं जुटाने में कामयाब ही रहता है.. लेकिन डॉक्टरों की कमी होने से जहां चारधाम यात्रा के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं के समय सबसे ज्यादा परेशानी का सामना यात्रियों को करना पड़ता है तो वहीं स्थानीय लोग भी इस परेशानी का सामना करने से चूक नहीं पाते है. लेकिन अब सरकार के द्वारा चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सेवा में कितना सुधार देखने को मिलेगा ये तो अब बाद में ही पता चलेगा.