राष्ट्रीयहोम

योगनगरी मे प्रदुषण के चलते पर्यटको की संख्या बेहद कम हुई

दिल्ली एनसीआर के साथ योगनगरी मे भी प्रदुषण देखने को मिल रहा है दीपावली के बाद से दिल्ली एनसीआर मे प्रदुषण काफी हद तक बढ़ गया है लोग घरों मे कैद होने पर मजबूर हो गए ताकी बच्चों बूढ़ों और गर्भवती महिलाए को कोई परेशानी ना हो मानसून सीजन के बाद से योगनगरी मे राफ्टिगं शुरु होने से पर्य़टको की संख्या बढ़ रही थी लेकिन बीते दिनों मे संख्यां कम होती नजर आ रही है इसके चलते पर्य़टक हरियाणा औऱ पजाबं के होते है जो की ऋषिकेश योगनगरी वीकेंड मे पर्य़टक कम होने से होटल व्यवसाए भी प्रभावित हो रहे है प्राकृतिक गंगा तटो पर बेहद कम शोर करते नजर आ रहे प्रदुषण के चलते दिल्ली एनसीआर मे लॉकडाउन लगाने पर मजबुर हो गए  ताकी फिर से वही चहलकदमी देखने को मिले ऋषिकेश योगनगरी शांत वातावरण कई आश्रमो का घर है यह भी पढ़ें-20 नवंबर को होंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद हर साल ऋषिकेश के आश्रमो मे बड़ी संख्या मे तीर्थ य़ात्री ध्यान लगाने व मन की शांती के लिए आते है नीलकठं मंदिर , त्रिवेणी घाट, लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम , तपोवन, नीरगडडू वाटरफॉल,गरुणचट्टी जैसे क्षेत्र मे वीकेंड पर होटल फुल हो जाते ऋषिकेश एक ऐसा क्षेत्र है जिसको पवित्र हिन्दु शहर के रुप में जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button