
रामनगर में हो रहा शराब की दुकानों का विरोध
रामनगर में शराब की दुकानों का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है| ताजा मामला चोरपानी का है| नई शराब की दुकान खुलने की भनक जैसे ही ग्रामीणों को लगी, वैसे ही वह इस दुकान का विरोध करने जा पहुंचे| ग्रामीण दुकान के सामने ही धरने पर बैठ गए हैं और धरने पर बैठने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक है| वह यहाँ इस दुकान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं| इन ग्रामीणों की मानें तो यदि क्षेत्र में शराब की दुकान खुल गयी ,तो बहु-बेटियों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा| इसलिए वह शराब की दुकान किसी भी कीमत में नहीं खुलने देंगे| शराब की दुकान लेने वाले ठेकेदार भी परेशान हैं कि वह दुकान खोले तो आखिर खोले कहाँ?