राष्ट्रपति के केदारनाथ दौरे को लेकर प्रशासन जुटा धाम की व्यवस्थाओं में
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के 24 सितम्बर को प्रस्तावित केदारनाथ दौरे को लेकर प्रशासन धाम में व्यवस्थायें जुटाने में लगा हुआ है। राष्ट्रपति 24 सितम्बर को सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर एमआई 17 हैलीपैड पर उतरेंगे, और 8 बजकर 35 मिनट पर गौचर के लिए रवाना होंगे। राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग भी केदारनाथ पहुंच चुके हैं। जहां डीएम ने आज व्यवस्थायों का जायजा लिया और तैयारियों तथा सुरक्षा में तैनात कार्मियों को ब्रीफ किया। राष्ट्रपति अपने दौरे के दौरान केदारपुरी का भी जायजा लेंगे और फिर ल्वाणी गांव निवासी अपने तीर्थपुरोहित भगवती प्रसाद बगवाडी के जरिये रुद्रमहाभिषेक व अन्य पूजायें करेंगे। इस दौरान महामहिम को मंदिर समिति द्वारा भगवान केदारनाथ की काष्ठ निर्मित प्रतिमूर्ति, स्थानीय मिठाई रोट व आरसे भेंट करेगी तो प्रशासन स्थानीय रिंगाल की टोकरी में स्थानीय उत्पादों से बने बाबा केदार के प्रसाद को भेंट करेगा। राष्ट्पति दौरे के दौरान 2013 की आपदा मैं हुई तवाही के गवाह के तौर पर धाम की थ्री लियर प्रोटेक्शन वाॅल पर बन रही थ्रीडी पेंटिग को भी देखेंगे। महामहिम की सुरक्षा को हैलीपैडों को आरक्षित कर दिया गया है और अस्थाई व्यवस्था के लिए जाखधार स्थित चारधाम के हैलीपैड को भी आरक्षित किया गया है। 24 सितम्बर को केदारपुरी में नो फलाइंग जोन रहेगा और ये व्यवस्था तब तक जारी रहेगी। जब तक राष्ट्रपति गौचर नहीं पहुंच जाते। सुरक्षा के लिहाज से धाम में जिलाधिकारी समेत 24 मजिस्टेटों की तैनाती रहेगी , साथ ही 2 एसपी, 1 एएसपी, 6 सीओ, 10 इन्सपेक्टर, 20 एसआई, 5 महिला एसआई, 28 हेड कांस्टेबल व 450 पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे। वहीं धाम में लगातार बारिश भी जारी है। आज सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिससे तैयारियों में परेशानियां भी हो रही हैं।