
राहुल गांधी के मंदिर जाने से क्या डर गई है बीजेपी?
गुजरात चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से ठीक पहले राहुल गांधी ने प्रचार के अंतिम दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए मंदिर दर्शन को लेकर सफाई देते हुए कहा कि मुझे जब मौका मिलता है मैं मंदिर जाता हूं, मंदिर जाना गलत है क्या? मैं जब भी मंदिर जाता हूं तो प्रार्थना करता हूं कि गुजरात के लोगों को सुनहरा भविष्य मिले।
राहुल ने मीडिया के सामने कांग्रेस के वादों को सामने रखते हुए कहा कि कोई भी चुनाव मुद्दों पर जीता जाता है लेकिन भाजपा मुद्दों से भागती रही। हमने सवाल पूछे लेकिन जवाब नहीं मिला। पीएम मोदी ने अपने भाषणों में कहीं भी भ्रष्टाचार का जिक्र तक नहीं किया।राहुल ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने जय शाह को लेकर कुछ नहीं कहा। उनके भाषणों से पता लगता है कि वो कितने घबराए हुए हैं। पिछले 22 सालों में गुजरात में एकतरफा विकास हुआ है और वो विकास 5-10 लोगों को लिए था। हर किसी को उसका अधिकार नहीं मिला मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर राहुल ने कहा कि मैंने यह साफ कर दिया कि इस तरह की चीजे में बिल्कुल सहन नहीं करूंगा। मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं और उन्होंने इस पद पर रहते हुए मनमोहन सिंह जी के लिए जो भी कहा वो भी ठीक नहीं था।राहुल ने कहा कि गुजरात के लोग समझदार हैं वो देख रहे हैं कि पीएम मोदी ने अपनी रैलियों में भ्रष्टाचार और किसानों की बात नहीं की। मुझे लगा था भाजपा और ज्यादा ताकत से चुनाव लड़ेगी।