रिलीज हुई BANK CHOR, एवरेज रही फिल्म
डायरेक्टर बम्पी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बैंक चोर’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म में रितेश देशमुख और विवेक ओबरॉय मेन रोल में हैं। फिल्म की रिलीज से पहले चोरी के पोस्टर, रोस्ट, चोरी का ट्रेलर, चोरी के इंटरव्यू जैसे कई प्रमोशनल कैम्पेन किए गए हैं और अब फाइनली ये फिल्म रिलीज हो गई है। दर्शकों को ये फिल्म एवरेज लगी, ज्यादा पसंद नहीं आई, फिल्म में रितेश देशमुख का काम बहुत ही गजब का है। जिसमें कई वैरियेशन आते हैं और आपको हंसाने पर भी मजबूर करते हैं। लेकिन जहां एक ओर रितेश की एक्टिंग सबको पसंद आई तो वहीं विवेक की एक्टिंग लोगों को ज्यादा रास नहीं आई है। बता दें कि फिल्म कि कहानी तीन चोरों के ऊपर है, जो लूट-पाट करने के लिए एक बैंक में दाखिल होते हैं। इन तीन चोरों में एक हैं एक्टर रितेश देशमुख। फिल्म में बैंक को लूटने से बचाने के लिए सीबीआई अफसर अमजद खान की भूमिका में विवेक ओबरॉय नजर आए। फिल्म में तीनों चोरों को बिल्कुल बेवकूफ किस्म का चोर दिखाया गया है लेकिन क्या ये वाकई में बेवकूफ हैं? ये आपको फिल्म देखकर ही समझ आएगा।