उत्तराखंड में शिक्षा विभाग आय दिन सवालों के घेरे में घिरा रहता है, कभी यहां फर्जी प्रमाणपत्रों के चलते कोई शिक्षक कई वर्षों से नौकरी करते मिलते हैं तो कभी विद्यालयों से ही शिक्षक गायब मिलते हैं, लिहाजा इन तमाम कमीयों को दुरुस्त करने के लिए और शिक्षा प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बीते मंगलवार को अपने सरकारी आवास में राज्य विद्यालयी शिक्षा विभाग की एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया, जिसमें राज्य शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग के आला जिम्मेदार अधिकारियों को शिक्षा प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए निर्देशित किया, राज्य शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी स्कूलों में ऐसे जो भी शिक्षक हैं जो लंबी समयावधि से विद्यालय से अनुपस्थित चल रहे हैं उन्हे तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए। साथ ही उन्होनें CRP-BRP और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने और 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को नकल रहित और पारदर्शी तरीके से आयोजित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया है।
नकल विहीन पारदर्शी बोर्ड परीक्षाएं
राज्य शिक्षा मंत्री ने सभी विद्यालयों में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं को पारदर्शी व नकल विहीन आयोजित करने के भी निर्देश पारित किए हैं, साथ ही राज्य शिक्षा मंत्री का कहना है कि बोर्ड परीक्षाएं विद्यार्थियों के शिक्षा काल की सबसे अहम परीक्षाएं होती हैं, लिहाजा ऐसे अहम मुद्दों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य है और साथ ही समय पर परीक्षाओं के परीणाम भी घोषित किए जाएं। इसके अतिरिक्त जो भी शैक्षणिक संस्थान संवेदनशील व अत्यधिक संवेदनशील हैं उनपर विशेष रुप से ध्यान देने की आवश्यक्ता पर भी जोर दिया।
शिक्षा मंत्री ने दिए कड़े निर्देश
एक ओर शिक्षा मंत्री ने जहां विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक पर पारदर्शी बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन की आवश्यक्ता पर जोर दिया तो वहीं साथ ही चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया पर भी सवाल उठाये, शिक्षा मंत्री ने चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया की प्रगति को लेकर विभाग से एक उत्तरादायी रिपोर्ट मांगी तथा साथ ही नियुक्ति प्रक्रिया में हो रहे असंतोषजनक विलंभ पर भी अपना असंतोष प्रकट किया। उन्होंने नियुक्ति प्रक्रिया को जल्द से जल्द तेज करने के लिए निर्देषित किया तथा साथ ही शिक्षा विभाग के आला जिम्मेदार अधिकारियों को शिक्षा प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए निर्देशित किया, राज्य शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी स्कूलों में ऐसे जो भी शिक्षक हैं जो लंबी समयावधि से विद्यालय से अनुपस्थित चल रहे हैं उन्हे तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए। राज्य शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिक्षकों के अंतरमंडलीय स्थानांतरण, क्लस्टर विद्यालयों और पीएम-श्री विद्यालयों के निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।