
लाख कोशिशों के बाद भी अवैध शराब की तस्करी पर नहीं कसी नकेल
आबकारी और पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद भी प्रदेश में अवैध शराब की तस्करी पर नकेल नहीं लग पर रही है, जिसे यहाँ के आबकारी विभाग को एक जहां नुकसान उठाना पड़ रहा है तो वहीं प्रदेश के राजस्व पर भी इसका असर देखा जा रहा है, इसी सब को रोकने के लिए अब आबकारी विभाग अपनी नीतियों में कुछ बदलाव करने जा रहा है, जिससे अवैध शराब तस्करों की तस्करी रोकी जा सके, इसीलिए उत्तराखंड में आबकारी विभाग अवैध शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए उत्तराखंड पुलिस में चलाई जा रही चीता पुलिस की तरज पर ही मोबाइल एस्कार्ट टीम का गठन करने जा रही है, ये टीम राज्य के सभी जनपदों में हो रही अवैध शराब तस्करी को रोकने का काम करेगा इसके साथ ही शराब की दुकानों में हो रही अनियमितताओं को पकड़ने के लिए भी मोबाइल यूनिट काम करेगी, आबकारी सचिव रणवीर सिंह की माने तो इस यूनिट का काम राज्य के अलग अलग हिस्सों में हो रहे अवेध शराब की बिक्री को रोकने के लिए होगा, इस यूनिट का खास्यित है कि इस टीम के सदस्यों को रोज अलग-अलग जगह पर ड्यूटी लगाई जाएगी, यानि कि आये दिन इनकी ड्यूटी बदली जाएगी। ताकि तस्करों को भी इन लोगो के चहरे याद ना रहे । विभाग को लगता है की इस काम से हरिद्वार रूडकी उधमसिंह नगर सहित पहाड़ के क्षेत्रों में भी काफी हद तक विभाग को फायदा होगा।