वर्षाकाल को देखते हुए जिलाधिकारी हुए सख्त : रूद्रप्रयाग
वर्षाकाल में सड़कों की स्थितियों को जांचने के लिए जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने रुद्रप्रयाग-चोपता मोटर मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को मार्ग में कई अनियमितताएं मिली जिस पर उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारियों को मार्ग को समय रहते सही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि कई जगहों पर डामरीकरण उखड़ा हुआ है और नालियों का निर्माण नहीं हुआ है। भारी बरसात के चलते मार्ग के अलग-अलग स्थानों पर स्लाइड जोन बन गये हैं और मार्ग के संवेदनशील स्थानों पर पैराफिट नहीं लगे हुए हैं जिससे क्षेत्र में दुर्घटना का भय बना हुआ है। साथ ही नालियों के ना बने होने के कारण बारिश का पूरा पानी सड़कों पर जमा हो गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि तत्काल अनियमितताओं को सही करवाया जाय जिससे वर्षाकाल में राहगीरों को दिक्कतें का सामना ना करना पड़े और बडे स्लाइड क्षेत्रों में जेसीबी की तैनाती की जाय कि जिससे यातायात लम्बे समय तक बाधित ना रह सके।