
विधानसभा निर्माण को लेकर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने
भराडीसैंण में हुए विधानसभा निर्माण और सत्र को लेकर बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने नज़र आ रही है। आपको बता दें कि संवैधानिक संस्था एनजीटी ने पहले ही भराड़ीसैण विधानसभा निर्माण को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज की थी एनजीटी का कहना है कि बिना परमिशन के ही भराड़ीसैण में विधानसभा का निर्माण हुआ है जिस पर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है।
प्रदेश सरकार ने तमाम राजनीतिक अटकलों के बाद उत्तराखंड के भराड़ीसैण में विधानसभा सत्र आहूत करने के बाद अपनी कथनी को तो साबित कर दिया है, पर इस सत्र ने विपक्ष को सरकार पर हमला बोलने के भी कई मौके दे दिए हैं। गौरलब है कि कांग्रेस के शासनकाल में भराड़ीसैण में विधानसभा के निर्माण पर संवैधानिक संस्था नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने आपत्ति दर्ज की थी साथ ही हाल ही में हुए विधानसभा सत्र को लेकर भी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने सवाल खड़े किये थे, कि प्रदेश सरकार ने बिना एनजीटी की परमिशन के विधानसभा सत्र आहूत किया था। हालंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस पर पहले ही बयान जारी कर चुके हैं।
गैरसैण में हुए विधानसभा सत्र में ट्रांसफर एक्ट के अलावा कुछ ख़ास हुआ हो या ना हुआ हो पर सत्ता पक्ष और विपक्ष को बयानबाज़ी के लिए काफी मसाला मिल गया ।इसलिए इन सब मुद्दों को लेकर बीजेपी – कांग्रेस आमने सामने नज़र आ रही है। बीजेपी नेताओं की मानें तो एनजीटी के सवालों की साड़ी जवाबदेही कांग्रेस की बनती है जबकि कांग्रेस की माने तो अब सत्ता पक्ष को एनजीटी के हिसाबे से काम करना चाहिए।