विधायक का ड्रामा सीसीटीवी में हुआ कैद
हल्द्वानी में मंगलवार की रात धारचूला विधायक हरीश धामी द्वारा हाई वोल्टेज ड्रामा किया गया कांग्रेसी विधायक के इस ड्रामे का खुलासा अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे से हुआ दरअसल कांग्रेस पार्टी के धारचूला से विधायक हरीश धामी मंगलवार की रात को सुशीला तिवारी अस्पताल में पहुंचे जहां धारचूला की रहने वाली दीपा धामी का उपचार चल रहा था कांग्रेसी विधायक हरीश धामी के अनुसार दीपा धामी के उपचार की बात पूछने पर इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने उनके साथ बदतमीजी करी दुर्व्यवहार किया और उनके सर पर बोतल दे मारी जिसके बाद हरीश धामी 4 घंटे तक इमरजेंसी के बाहर धरने पर बैठे रहे हरीश धामी के इस पूरे सियासी घटनाक्रम का खुलासा गुरुवार के दिन हुआ जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए सुशीला तिवारी अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे ने धारचूला के विधायक हरीश धामी के हाई प्रोफाइल ड्रामे की पोल खोलकर रख दी अपने आप को लाचार बताने वाला विधायक अस्पताल में गुंडई करते हुए दिखाई दिया डॉक्टरों को बदनाम करने की साजिश करने वाला कांग्रेसी विधायक हरीश धामी सीसीटीवी फुटेज में खुद डॉक्टरों से बदसलूकी करता हुआ दिखाई दिया और खुद BP नापने वाली मशीन से अपने सर पर वार करता हुआ कैमरे पर कैद हो गया शायद कांग्रेसी ड्रामेबाज विधायक हरीश धामी ने यह नहीं सोचा कि उसकी यह सारी करतूत अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी, बरहाल अब कांग्रेसी विधायक के समर्थन में उतरने वाले नेता हरीश धामी की बदनामी के बाद बगलें झांकने लगे हैं और वही विधायक से जुड़ा सवाल होने के चलते अस्पताल प्रशासन भी केवल जांच की बात कह रहा है सवाल यह है कि हाई वोल्टेज ड्रामा करने वाले विधायक हरीश धामी विधानसभा में इस मुद्दे को उठाने की बात कर रहे थे लेकिन उनके करतूतों का खुलासा होने के बाद कांग्रेसी विधायक अब क्या मुंह दिखाएंगे। जबकि इस खुलाशे से पूर्व विधायक धामी ने अस्पताल प्रशासन की जमकर गलतिया गिनाई थी।