
विधायक को ज्ञापन देकर शराब की दुकान न खुलवाने की मांग
लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र के गंगापुर गांव के पास शराब की दुकान खोलने का विरोध में सैकड़ों ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ स्थानीय विधायक नवीन दुम्का के आवास पहुंच ज्ञापन देकर क्षेत्र में शराब की दुकान नहीं खोलने की मांग की.इस दौरान ग्रामीणों ने बीते दिनों शराब माफिया द्वारा महिलाओं के साथ किए गए अभद्रता में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए आरोपी को गिरफ्तारी की मांग की | ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना था कि शराब की दुकान खुलने से ग्रामीण इलाकों का माहौल खराब हो जायेगा लिहाजा उनके गांव से शराब की दुकान हर हाल में हटनी चाहिए|इस दौरान विधायक नवीन दुम्का ने ग्रामीणों की मांग को देखते हुए लालकुआं कोतवाल को बुलाकर महिलाओं के साथ हुई घटना में आरोपी को जल्द से गिरफ्तार करने की बात कही व क्षेत्र में शराब की दुकान नहीं खोलने का आश्वासन दिया|गैरतलब है की शराब का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी और शराब कारोबारियों के बीच जमकर कहासुनी हुई थी इस दौरान मामला इतना बड़ा की माफिया व महिलाओं में नौबत हाथापाई तक पहुंच गई झड़प के बीच एक युवक का हाथ भी टूट गया था |