
वॉट्सऐप कर रहा है नया एेप लान्च
पिछले कुछ महीनों से अटकलें लगाई जा रही थीं कि वॉट्सऐप बिजनेस के लिए एक अलग ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है। इस हफ्ते की शुरुआत में वॉट्सऐप ने ऐलान भी कर दिया कि बिजनेस अकाउंट्स के नाम के आगे हरे टिक वाला बैज भी लगा होगा जो उनके वेरिफिकेशन को जॉहिर करेगा। इस वेरिफिकेशन का मतलब होगा कि कम्पनी ने उक्त नंबर किसी बिजनेस अकाउंट को अलॉट कर दिया है।FAQ पेज पर यह भी बताया गया है कि यूजर्स को बताया जाएगा कि कब वे एक पीले चैटबॉक्स में कम्पनियों से सीधे बात कर सकेंगे। पोस्ट में कम्पनी ने ये भी कहा है कि ये चैट मेसेज डिलीट करना नामुमकिन होगा और अगर यूजर किसी कम्पनी से बात नहीं करना चाहते, तो उसे ब्लॉक भी कर सकेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, एक यूजर ने कन्फर्मेशन मेसेज का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया है। इस मेसेज में लिखा है, ‘हम इस चैट पर आपको टिकट का कन्फर्मेशन भेजेंगे। अगर हमारे मेसेज नहीं पाना चाहते तो ‘Stop’लिखकर भेजें।’ बुक माई शो के नज़दीकी सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में यह भी लिखा गया है कि यह फीचर पायसट टेस्टिंग फेज से आगे निकल चुका है और टिकटिंग प्लैटफॉर्म इसका पूरी तरह इस्तेमाल कर रहा है।बुक माई शो के अलावा, वॉट्सऐप कैब प्रवाइडर ओला और होटल रूम कम्पनी ओयो, से भी हाथ मिला रहा है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हो सकता है कि जल्द ही ओला भी OTP मेसेज और इनवॉइस वॉट्सऐप के जरिये भेजने लगे। और इसी तरह ओरियो के बुकिंग कन्फर्मेशन भी वॉट्सऐप पर आएं।