व्यापारियों ने स्वयं अवैध अतिक्रमण हटाने की बात कही
अवैध अतिक्रमण को लेकर जिलाधिकारी मंगेश धिल्डियाल एक्शन मूड में आ गये हैं। डीएम ने चोपता कस्बे का दौरा कर अवैध अतिक्रमण को चिन्हित करवाया और उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि एक सप्ताह के भीतर व्यापारियों से बैठक कर अवैध अतिक्रमण के ध्वस्तिकरण की प्रक्रिया शुरू की जाय। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि अतिक्रमण को स्वयं तोडें जिससे प्रशासनिक कार्रवाई में उनके प्रतिष्ठानों को ज्यादा नुकसान ना हो । जिलाधिकारी ने कस्बे में शौचालय निर्माण के लिए भी जमीन तलाशने के निर्देश दिये जिससे व्यापारियों व आम जनता को सहूलियत हो सके, साथ ही कस्बे में कूड़ा निस्तारण के लिए अलग से जगह तलाशने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कस्बे के सभी कौजवे को ठीक किया जाय व नालियों का निर्माण तत्काल करवाया जाय जिससे पानी की सही निकासी हो सके। इस दौरान व्यापारियों ने भी जिलाधिकारी के प्रयासों की सराहना की व स्वयं अवैध अतिक्रमण हटाने की बात कही।