
शंकराचार्य स्वरूपानन्द सरस्वती ने चार धाम रेल लाईन परियोजना पर उठाए सवाल
जोशीमठ पहुंचे ज्योतिष एवं शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती ने उत्तराखंड के चारों धामों को रेल लाईन से जोड़ने की भारतीय रेल विभाग की महत्वकांक्षी परियोजना पर कई सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि, यदि रेल लाईन बिछती है तो इसके लिए पहाडों में सुरंगे बनानी पडेंगी, जिससे पहाड़ों के प्राकृतिक जल स्त्रोत एवं पानी के झरने सुख सकते हैं और पहाड़ में पानी के भीषण संकट उत्पन्न होने की संभावना है। साथ ही शंकराचार्य ने कहा कि रेल मार्ग के निर्माण में पहाडों में भारी विस्फोट किए जायेंगे जिससे पहाड़ियाँ दरकेंगी और आए दिन भू – स्खलन की घटनायें बढेंगी। उन्होंने कहा कि रेल लाईन नए मार्ग से बिछाई जायेगी जिससे पुराने शहरों और गांवों के व्यवसायियों को नुकसान होगा जिनकी आजीविका इन मार्गों से गुजरने वाले तीर्थ यात्रियों पर निर्भर करती है।