
संत मोहनदास की गुमशुदगी को लेकर भाजपा गंभीर रूप से आई नज़र
पिछले 11 दिनो से लापता बड़ा अखाड़े के कोठारी और अखाड़ा परिषद के सदस्य संत मोहनदास की गुमशुदगी को लेकर भाजपा गंभीर नज़र आ रही है सुबह से सीएम, शहरी विकास मंत्री और रात में हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक बड़ा अखाड़ा पहुंचे। जहां से उन्होंने डीजीपी और एसआईटी इंचार्ज से फोन पर बात कर मामले को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द सुलझाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस घटना की तह तक जाने की ज़रूरत है।वहीं गुजरात के सौराष्ट्र का प्रभारी बनाये जाने पर पीएम मोदी का आभार जताया उन्होंने कहा कि 16 जिलों और 48 विधानसभा हैं उन्होंने विश्वास जताया कि वहां भाजपा अच्छा परिणाम लाएगी वहीं राहुल गांधी की सक्रियता पर पूछे गए सवाल में निशंक ने चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल कहाँ सक्रिय नहीं हैं।सांसद निशंक ने कहा कि इस मामले को लेकर सीएम साहब ने एसआईटी गठित की है जिसने काम शुरू कर दिया है। उन्होंने भरोसा जताया है कि इसका जल्द खुलासा होगा। हम सबके लिए ये मामला गंभीर गई। इस संबंध में डीजीपी से वार्ता की है। इसमें और किसी टीम की ज़रूरत पड़ेगी तो उसकी भी मदद् ली जाएगी उन्होंने कहा कि अब एसआईटी हर किसी संभावित व्यक्ति से पूछताछ करेगी।
वहीं गुजरात के सौराष्ट्र का प्रभारी बनाये जाने पर पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि 16 जिलों और 48 विधानसभा हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया है कि वहां भाजपा अच्छा परिणाम लाएगी। वहीं राहुल गांधी की सक्रियता पर पूछे गए सवाल में निशंक ने चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल कहाँ सक्रिय नहीं हैं।