
सन्त समाज अब आर – पार की लड़ाई के मूड में
बीती 15 सितम्बर की रात से लापता अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता मोहनदास बाबा की खोज में पुलिस प्रशासन बिल्कुल विफल साबित हो रहा हैं।सन्तों को दिए जा रहे तमाम आश्वाशन से आहत सन्त समाज अब आर – पार की लड़ाई के मूड में हैं।बड़ा अखाड़े में आयोजित की गई अखाड़ा परिषद की बैठक में सन्तों ने हरकी पैड़ी पर आंदोलन का एलान कर दिया हैं।
करीब तीन घण्टे चली हरिद्वार में 13 अखाडों के सन्तों ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में भाग लिया। सन्तों द्वारा आंदोलन की चेतावनी के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया।बैठक में पहुँचे सीओ कनखल जेपी जुयाल ने किसी तरह सन्तो को विश्वास में लेकर आंदोलन को दो दिन का विराम देने का निवेदन किया। इसके बाद सहमति बनी की सन्त समाज कल से आंदोलन करेगा, लेकिन उग्र आंदोलन दो दिन के बाद करेगा।सीओ कनखल ने बताया कि पुलिस मोहनदास बाबा की खोज में निरंतर लगी हुई है। हमें उम्मीद है कि बाबा जी का जल्द सुराग लग जाएगा।अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता मोहन दास बाबा की गुमशुदगी को लेकर सन्तों ने घण्टों तक मोहनदास बाबा की गुमशुदगी पर मंत्रणा की।बैठक में लापता मोहनदास बाबा की गुमशुदगी का सुराग न लगने पर सन्त समाज आहत नजर आया। बैठक में सन्तों ने हरकी पैड़ी पर कल शाम से आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। मोहनदास बाबा की गुमशुदगी के मामले को लेकर सन्त समाज अब आर – पार की लड़ाई के मूड में हैं।ऐसे में पुलिस का पहले दिन से सन्तो को दिए जा रहे आश्वाशन के बाद क्या अगले दो दिनों में पुलिस प्रशासन मोहनदास बाबा का कोई सुराग लगा पाएगा ये बड़ा सवाल है या सन्त समाज केवल पुलिस के आश्वासन पर ही इंतजार करता रहेगा।