
सभी की निगाहें “टाइगर जिंदा है”
बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान और कैटरीना कैफ की आगामी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है और इस फिल्म में काफी समय बाद सलमान खान और कैटरीना कैफ एक साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग की तस्वीरें हमेशा ही हमारे सामने आ रही हैं। कभी फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर, तो कभी कटरीना, तो कभी सलमान लगातार ही सोशल मीडिया पर शूटिंग की तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में फिल्म के सेट से एक और फोटो सामने आई है।
एक बार फिर अली अब्बास ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एख फोटो शेयर की है, जिसमें कैटरीना और सलमान एक साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में कैटरीना अपने मोबाइल से बाहर के कुछ नजारों को कैद कर रही हैं, तो वहीं सलमान की नजरें सिर्फ कैटरीना पर ही टिकी हुई हैं।फिल्म ‘टाइगर ज़िंदा है’ इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी, क्योंकि इस साल ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। जिस कारण हर किसी की निगाहें ‘टाइगर जिंदा है’ के ऊपर है।