सरकार के लिए जीएसटी का प्रमोशन कर रहे हैं अमिताभ बच्चन
सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के प्रमोशन के लिए सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का साथ लिया है। टैक्स सुधार के रूप में जीएसटी को 1 जुलाई से लागू किया जाना है। इसके लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज ऐंड कस्टम्स के लिए 74 वर्षीय बच्चन को जीएसटी का ब्रैंड ऐंबेसडर बनाया है और एक 40 सेकंड का विडियो तैयार किया है। यह विडियो अब सोशल मीडिया और टीवी के जरिए प्रसारित किया जाएगा। एक ट्वीट में फाइनैंस मिनिस्टरी ने यह विडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘जीएसटी- देश के बाजार को जोड़ने की एक पहल’। इसके अलावा, यह विडियो वित्त मंत्री अरुण जेटली और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस विडियो में जीएसटी के बारे में बताते हुए अमिताभ कह रहे हैं कि जिस तरह तीन रंग राष्ट्रीय झंडे को जोड़ते हैं वैसे ही जीएसटी भी पूरे देश को जोड़ेगा। विज्ञापन में वह कहते हैं, ‘जीएसटी ‘एक देश, एक टैक्स, एक बाजार’ बनाए जाने की एक पहल है।’ बता दें कि इससे पहले बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु जीएसटी की ब्रैंड ऐंबेसडर थीं।