
सरहद पार से आया है गंगा के भक्तों का जत्था
आस्था और धर्म सरहदों में नहीं बंधते इसका उदाहरण हैं पाकिस्तान से हरिद्वार पहुंचा हिंदुओं का जत्था ये वही जत्था है जिसने विगत वर्ष सप्तसरोवर क्षेत्र में माँ गंगा के तट पर शदानी घाट का निर्माण कराया था आज 135 लोगों का ये जत्था एक बार फिर माँ गंगा में स्नान करने हरिद्वार पहुंचा है. यहाँ ये लोग शदानी आश्रम में रुके हैं. आज के ही दिन इस आश्रम की संस्थापिका और इनकी गुरु नंगे पांव यहाँ पहुंची थीं इसलिए इन लोगों के लिए आज का दिन बहुत खास है।
ढोलक की थाप पर भजन कीर्तन करते ये पाकिस्तानी श्रद्धालु सैकड़ों किलोमीटर का सफर कर हरिद्वार पहुंचे हैं. इन लोगों का कहना है की यहाँ पर हर साल पकिस्तान से हिंदुओं का जत्था आता है जिसमे आम से से ख़ास लोग शामिल होते हैं इससे आपसी सांस्कृतिक सद्भाव के साथ प्रेम बढ़ता है ये जत्था पिछले 28 साल से यहाँ शदानी दरबार में आ रहा है आने वाले जत्थे को देश में विभिन्न स्थानों पर घुमाया जाता है।हरिद्वार पहुँचने पर इन लोगों का भव्य स्वागत किया गया इन लोगों की इच्छा है ये ऐसे ही यहाँ आते रहें।