उत्तराखंडउत्तराखंड पर्यटननैनीतालपर्यटनपॉजीटिव न्यूजसामाजिक
सरोवर नगरी में पर्यटकों की बढ़ती आमद, वीकेंड से पहले सरोवर नगरी हुई पैक….. यातायत के लिए बनाया डायवर्जन प्लान
उत्तराखंड में प्री-मानसून बरसात से मौसम सुहावना हो चुका है, यही कारण है प्रदेश के पर्यटक स्थलों में सैलानियों की आमद खासी बढ़ने लगी है। इसी क्रम में उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल का मौसम सुहाना हो चुका है जो कि पर्यटकों को खूब लुभा रहा है। लगभग ढाई हजार से अधिक वाहन शहर में आए जिससे होटल और पार्किंग स्थल भर गए। भारी भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।
सरोवर नगरी में पर्यटकों की बढ़ती आमद
उत्तराखंड में प्री-मानसून बरसात से मौसम सुहावना हो चुका है, यही कारण है प्रदेश के पर्यटक स्थलों में सैलानियों की आमद खासी बढ़ने लगी है। इसी क्रम में उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल का मौसम सुहाना हो चुका है जो कि पर्यटकों को खूब लुभा रहा है। वीकेंड से पहले ही ढाई हजार से भी ज्यादा वाहनों ने सरोवर नगरी में प्रवेश किया लिहाजा, शहर के सारे होटल और पार्किंग स्थल पर्यटकों के आगमन से पट गए। वहीं शहर में सुहाने मौसम का मजा लूटने उमड़ी भीड़ की वजह से आवाजाही भी प्रभावित हुई, पुलिस ने भी रूसी बाइपास नंबर एक व दो में पर्यटक वाहनों को पार्क किया और भवाली मस्जिद तिराहा से डायवर्जन प्लान के तहत वाहनों को भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरोवर नगरी के होटल में अधिकांश कमरे पर्यटकों से और पार्किंग स्थल उनके वाहनों के कारण एकदम पैक हो चुके हैं। वहीं बीते गुरुवार को शहर के ऊपर बादलों का डेरा डला रहा, लिहाजा कोहरे के आते जाते रहने के कारण तापमान नियंत्रण में रहा और गर्मी का एहसास नहीं हुआ।वीकेंड से पहले सरोवर नगरी हुई पैक
सरोवर नगरी में मौसम सुहाना बना हुआ है, आमतौर पर नैनीताल में अधिकतर पर्यटक वीकेंड के समय आना ही ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन उत्तराखंड में प्री-मानसून के चलते होने वाली बारिश के कारण पर्यटन और मौसम अच्छा बना हुआ है। वहीं सरोवर नगरी में पर्यटकों का आगमन सुबह से लेकर देर शाम तक चलता रहा, पर्यटकों ने भी सरोवर नगरी में स्नोव्यू, चिड़ियाघर, केव गार्डन, बॉटनिकल गार्डन, हिमालय दर्शन व वॉटरफॉल की सैर की। इसी क्रम में देर शाम तक मालरोड़ में भी खूब रौनक देखने को मिली। वहीं नौका विहार का लुफ्त उठाने वाले सैलानियों के चलते झील किनारे भी पर्यटकों की खूब भीड़ देखने को मिली।यातायत के लिए बनाया डायवर्जन प्लान
पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यटकों का आना-जाना जितना अधिक सफल और मनमोहक लगता है उतनी ही अधिक अव्यवस्था पर्यटकों के आगमन से आवाजाही में होती है। इसी क्रम में सरोवर नगरी में भी जैसे-जैसे पर्यटकों का आना शुरु हुआ वैसे-वैसे सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ने लगा और कई मार्गों में यातायात स्थिति लड़खड़ाई नजर आई। वहीं यातायात को नियंत्रित करते-करते पुलिस के भी पसीने छुट गए। पुलिस ने यातायात के लिए डायवर्जन प्लान बनाया और रूसी बाइपास नंबर एक व दो में पर्यटक वाहनों को पार्क किया और भवाली मस्जिद तिराहा से डायवर्जन प्लान के तहत वाहनों को भेजा।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)