
सामने आया प्रद्युम्न की मौत के आरोपी की पत्नी का एक बड़ा बयान
रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे प्रद्युम्न मर्डर केस में अब आरोपी कंडक्टर अशोक के बचाव में उसकी पत्नी ममता उतर आई हैं। अशोक से जेल में 7 मिनट की मुलाकात के बाद ममता ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान पत्नी ने कहा, मेरे पति को बच्चे की हत्या के आरोप में जानबूझकर फंसाया है। स्कूल वाले ही हत्यारे हैं, उनको गिरफ्तार करो न कि मेरे पति को।
जेल में अशोक ने अपनी पत्नी को बताया कि पुलिस ने उससे टॉर्चर कर बयान लिया है। उसे बहुत मारा है।अशोक की पत्नी ममता ने कहा कि उसका पति बेगुनाह है। बातचीत में ममता ने बताया कि वह पति से जेल में मिलने के लिए गई थी।ममता ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैंने उनसे (अशोक) कहा कि आप वो कहिए जो सच है। आपको किसका डर है।एक टीवी चैनल को पत्नी ने बताया कि उसके पति ने जेल में मुलाकात के दौरान उससे ये सारी बातें कही।पत्नी ने कहा, ‘पुलिस ने मेरे पति अशोक को काफी मारा है, इसीलिए उसने ये गुनाह कबूल किया है। वहीं अशोक की भाभी ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने अशोक को बिजली के झटके भी दिए गए हैं।भाभी अनुराधा के मुताबिक, ‘अशोक के निजी अंगों में टॉर्चर किया गया और गुनाह कबूल करवाया गया। अनुराधा ने कहा कि अशोक मोहल्ले के बच्चों से बहुत प्यार करता है वह ऐसा घिनौना काम नहीं कर सकता है।भाभी ने कहा कि हम लोग गरीब लोग हैं तो कुछ कर नहीं सकते इसलिए उसे फंसा रहे हैं।