
सामुदायिक केंद्र में डॉक्टरों की कमी से लोग परेशान
बारिश का मौसम आने के साथ ही नैनीताल जिले में मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो वहीं भवाली का सामुदायिक केंद्र खुद ही बीमार नजर आ रहा है स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी के साथ-साथ स्टाफ की कमी से जूझ रहा है । भवाली सामुदायिक केंद्र में आस-पास के पहाड़ी इलाकों से मरीज पहुंचते हैं जिसमें रामगढ , मुक्तेश्वर ,बटेलिया मुख्य हैं । जिस कारण मरीज अधिक संख्या में आते हैं लेकिन सामुदायिक केंद्र में डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ की कमी के चलते कार्य प्रभावित हो रहा है। इस तरफ ध्यान दिलाने पर स्थानीय विधायक का कहना है कि प्रदेश में डॉक्टरों की कमी है ,अन्य राज्य के डॉक्टरों की भर्ती की जायेगी ,वर्तमान में सप्ताह में रोस्टर लागू कर भवाली सामुदायिक केंद्र में डॉक्टर भेजे जाएंगे।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले चौबीस घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि नैनीताल के अलावा कुमाऊं के अन्य जिलों में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।