
सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मिला बेल्जियम प्रतिनिधिमंडल
बेल्जियम के राजदूत जेन ल्यूकस के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सचिवालय में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। सीएम रावत ने बताया की उत्तराखंड में पूंजी निवेश की पर्याप्त संभावनाएं हैं। यहां का पर्यावरण, कानून व्यवस्था, कनेक्टिविटी, मानव संसाधन और सिंगल विंडो सिस्टम से क्लीयरेंस पूंजी निवेश के अनुकूल है। बेल्जियम के राजदूत ने उत्तराखंड में जड़ी-बूटी, खाद्य प्रसंस्करण, मसाले, स्मार्ट सिटी समेत कई क्षेत्रों में पूंजी निवेश की इच्छा जताई। बैठक में कहा गया कि भारतीय कंपनी उत्तराखंड में अपनी इकाई लगाना चाहती है, उसे तकनीकी सपोर्ट भी दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि राज्य में वानिकी, आर्गेनिक खेती, सगंध और औषधीय पौधों की खेती, जल विद्युत और सौर ऊर्जा, पर्यटन, ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में पूंजी निवेश की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ सीएम ने परिवहन और समाज कल्याण विभाग की बैठक भी ली। बैठक में परिवहन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। और बैठक में सीएम के साथ परिवहन मंत्री यशपाल आर्य भी मौजूद रहे। बैठक में सीएम ने चारधाम यात्रा पर विशेष फोकस करने, यात्रा मार्गों पर अतिरिक्त बस लगाने के आदेश दिए, सड़क सुरक्षा समिति की फंडिंग की भी सीएम ने समीक्षा की और सड़क दुर्घटना रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही गरीबों की पेंशन और होनहार छात्रों की छात्रवृत्ति को लेकर सीएम ने सख्त निर्देश दिए। विभागीय अधिकारियों को एक-एक पैसे का हिसाब रखने के निर्देश दिए। परिवहन और समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि जल्द ही विभागीय घोटाले की जांच के लिए एक समिति गठित की जाएगी।