
सीपीयू जवान ने लात-घूंसों से कूटा टैक्सी चालक को
पिथौरागढ़ शहर में तैनात सी पी यू की गुंडागर्दी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में काली वर्दी पहना सी पी यू उत्तराखंड पुलिस का एक जवान टैक्सी चालक को रोकता है। और टैक्सी से बाहर आते ही चालक की जमकर धुनाई लगा देता है। मित्रता, सेवा और सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस का ये चेहरा वाकई चौकाने वाला है। कानून के रखवाले खुद कानून को हाथ में लेते नजर आ रहे है। ये मामला जब पुलिस अधिकारियों तक पहुचा तो वहाँ मौजूद पुलिस के दोनों जवानों को सी पी यू से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया है। गौरतलब है कि पिथौरागढ़ शहर में यातायात को बेहतर बनाने और कानून के अनुपालन के लिए सी पी यू तैनात की गई है। लेकिन शहर की यातायात व्यवस्था इन दिनों पूरी तरह पटरी से उतर गयी है । शहर में हर एक घण्टे के अन्दर जाम से लोग परेशान जरूर हो जाते है।वहीं सीओ पिथौरागढ का कहना हैं की वीडिओ वायरल होना संज्ञान में नही हैं लेकिन वायरल विडीओ अब संज्ञान में आने से सीपीयू पर कार्यवाई करने की बात कर रही है।