सुषमा स्वराज : भारत अफगानिस्तान के साथ
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री सलाउद्दीन रब्बानी अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। रब्बानी ने सोमवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मौजूदगी में इंडिया अफगानिस्तान स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप काउंसलिंग के तहत प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। इस वार्ता के बाद दोनों देशों ने एक्सचेंज ऑफ एग्रीमेंट का आदान-प्रदान किया। साझा प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि अफगानिस्तान के लोगों के साथ भारत कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा। हम सीमा पार से होने वाली आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ एकजुट रहते हैं।अफगानिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा ‘दोनों ही देश आतंकवाद और हिंसक आतंकी गतीविधियों से प्रभावित हैं। जो दोनों देशों की स्थिरता के लिए एक बड़ा खतरा है। मैं यह अवश्य कहना चाहूंगा कि भारत या फिर किसी दूसरे देश के साथ हमारी दोस्ती का मतलब किसी दूसरे देश या पड़ोसी के साथ शत्रुता नहीं है। अफगानिस्तान मजबूती और खुले तौर पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन करता है।भारत की ओर से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि ‘हम ईरान के साथ त्रिपक्षीय सहयोग से चाबहार बंदरगाह के विकास को तेज कर रहे हैं। हम आने वाले हफ्तों में अफगानिस्तान को गेहूं की सप्लाई करेंगे।’ अफगानिस्तान के विदेश मंत्री रब्बानी पीएम मोदी से उनके निवास स्थान सात कल्याण मार्ग पर शाम के साढ़े चार बजे मिलेगें। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद रब्बनी अपने देश अफगानिस्तान के लिए उड़ान भरेंगे।