सेना ने दिखाये पाकिस्तानी सैनिकों से छीने उपकरण
जोशीमठ के सेना हेलीपैड में आईबैक्स ब्रिगेड के तत्वाधान में आयोजित आयोजित दो दिवसीय -अपनी सेना को जानो, सैन्य मेले के समापन पर सैन्य हथियारों एवं उपकरणों को देखने वालों का जमावड़ा रहा। प्रदर्शनी में 13 जैक राइफल द्वारा कारगिल विजय गैलरी सभी के आकर्षण का केन्द्र रही। इस गैलरी को देखकर सभी ने अपने वीर सैनिकों पर गर्व किया । समापन अवसर कार्यक्रम में सैना के बैण्डों की मुधर धुनों ने सभी आगन्तुकों को मंत्र मुग्ध किया। सेना ने गढवाली गीत बेडो पाको बारो मासा व सारे जहां से अच्छा देश भक्ति गीत गाकर दर्शकों की जम कर तालियां बटोरी। सेना द्वारा हेलीपैड में लगाई प्रदर्शनी में सभी प्रकार के आधुनिक हथियार, ग्रेनेड, बंदूकें, पर्वतारोण एवं आपदा बचाव उपकरण, आधुनिक मैडिकल चिकित्सा के उपकरणों से लोगों को रूबरू कराया गया।
सेना द्वारा यहां पर लगाई गई कारगिल गैलरी ने 1999 में हुए भारत पाकिस्तान कारगिल युद्ध की यादें ताजा कर दी । वहीं गैलरी में लगे शहीदों की तश्वीरों ने सभी की आंखे नम की। लोग घंटों तक कारगिल गैलरी को निहारते हुए अपनी सेना पर नाज करते नजर आये। कारगिल गैलेरी में सेना की 13 जैक राइफल ने 6 जून 1999 से कारगिल विजय तक के अपने इस अदम्य सफर को फोटो प्रदर्शनी व अन्य यादों के सहारे चित्रित किया । इस गैलरी के बारे में वीर चक्र विजेता हवलदार मेहर सिंह द्वारा बडे ही गौरवपूर्ण तरीके से लोगों को बताया गया कि गैलरी में करगिल के प्वांईट 5140 से प्वांईट 4875 मास्को वेली तक के सेना के सभी चित्रों को यहां पर प्रदर्शित किया गया , इसके अतिरिक्त वीआईपी विजिट, अवार्ड विनर आदि का प्रर्दशन किया गया।