सोमवती अमावस्या के स्नान पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
आज सोमवती अमावस्या का
सोमवती अमावस्या यानि गंगा स्नान कर पुण्य कमाने का मौका,आज के दिन गंगा में स्नान करने के लिए गंगा तटों पर लोगो की भारी भीड़ लगी रहती है। हरिद्वार में भी आज सुबह तड़के से ही गंगा स्नान करने के लिए हर की पौड़ी पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरु हो गई थी।सोमवार के दिन अमावस्या पड़ती है तो उस दिन सोमवती अमावस्या कहलाती हैं। इस दिन गंगा स्नान के साथ जप,तप और दान का खास महत्व बताया गया है। वैसे तो स्नान पर्वों पर हमेशा ही लोगो की भीड़ हरिद्वार गंगा स्नान के लिए पहुंचती हैं ,लेकिन आज के दिन गंगा स्नान करने का मौका कोई भी व्यक्ति छोड़ना नहीं चाहता और हर की पौड़ी पर भीड़ का आलम ये है कि पैर रखने की भी जगह नहीं मिल पाती है। जिससे ज्ञात होता है कि अधिक संख्या में श्रद्धालु आते हैं। आज के दिन गंगास्नान करने से परिवार में सुख सृमृद्धि तो आती ही है पितरों की आत्मा भी तृप्त होती हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है