
स्व पंडित शुक्ल की102 वीं जयंती पर स्मृति एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
तराई के संस्थापक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व पंडित रामसुमेर शुक्ल की 102 वीं जयंती में शुक्ल स्मृति एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 28 नवंबर को रुद्रपुर के रामलीला मैदान में किया जायेगा। चार दिसंबर को उनकी पुण्यतिथि पर राजकीय कन्या इंटर कालेज किच्छा में विराट कवि सम्मेलन होगा।
कार्यक्रम के संयोजक किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पंडित रामसुमेर शुक्ल की स्मृति में 102वें जन्म दिवस पर 28 नवंबर को सुबह रामलीला मैदान रुद्रपुर में श्री शुक्ल की प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा। इस दौरान प्रतिभा सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे करेंगे। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री प्रकाश पंत एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और प्रदेश महामंत्री संगठन संजय भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि पंडित शुक्ल की 40 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर राष्ट्रभक्ति से प्रेरित विराट कवि सम्मेलन चार दिसंबर को राजकीय कन्या इंटर कालेज किच्छा में होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय अल्प संख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू करेंगे। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत होंगे। विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है।