हरिद्वार में गुलदार ने किया दंपत्ति पर हमला, बाद में गुलदार मृत मिला
शनिवार सुबह हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम रावली में आये एक गुलदार ने हड़कंप मचा दिया। एक घर के आँगन में घुसे इस गुलदार ने दंपत्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद ये गुलदार गायब हो गया। लेकिन कुछ देर बाद ही गुलदार घर के आँगन में मृत पाया गया। गुलदार के हमले की सूचना के बाद लोग घरों की छतों पर चढ़ गए। गुलदार के हमले और मौत की सूचना पर पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और शव को पीएम के लिए कब्जे में लिया। बताया जा रहा है गुलदार काफी बीमार था और उसके शरीर में कीड़े पड़ गए थे।वहीँ दोनों घायलों का उपचार करने वाले चिकित्सक का कहना है कि महिला को गुलदार ने ज़्यादा घायल किया है। फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर है।भले गुलदार घायल और बीमार था लेकिन हमला करने के बाद अचानक उसकी मौत कैसे हो गयी ये एक सवाल बना हुआ है। अब पोस्टमार्टम के बाद ही उसकी मौत की असल वजह का पता चल सकेगा, की कहीं ग्रामीणों ने गुलदार को मौत के घाट तो नहीं उतार दिया