
हरिद्वार में डीएम ने छापामारी में किया नकल के खेल का पर्दाफाश
हरिद्वार डीएम दीपक रावत की सक्रियता के चलते न केवल आज एनआईओएस यानी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूल बोर्ड की 12 वीं कक्षा के फ़िज़िक्स के लीक हुए पेपर का पता चला। बल्कि ज्वालापुर स्थित आदर्श शिशु निकेतन में चल रहे नकल के खेल का भी पर्दाफाश किया। डीएम ने इस मामले में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई के साथ मुकदमे दर्ज करने के आदेश दिए हैं।डीएम दीपक रावत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि 12 वीं की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया है। जिसके बाद केवी में इस बात की पुष्टि हुई कि पेपर लीक हुआ है। जिसके बाद ज्वालापुर स्थित आदर्श शिशु निकेतन में छापेमारी की गई तो वहां संयुक्त रूप से नकल कराई जा रही है।
आपको बता दें कि परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले ही डीएम दीपक रावत के पास प्रश्रपत्र आ गया था जिसके बाद उन्होंने पहले केवी स्कूल पर छापेमारी की जिसमे पेपर लीक होने की पुष्टि हुई इसके बाद उन्होंने ज्वालापुर स्थित आदर्श शिशु निकेतन पर छापेमारी की तो वहां स्कूल का मुख्य गेट बंद कराकर नकल कराई का रही थी डीएम ने बच्चों के पास से हल किया गया प्रश्रपत्र मिला अब पकड़े जाने के बाद ये छात्र क्या दलील दी रहे हैं वहीं आदर्श शिशु निकेतन के प्रधानाचार्य केपीएस चौहान अब नकल के खुलासे के बाद खुद को बेकसूर बता रहे है इनका कहना है कि नकल कराने की इन्हें कोई जानकारी नहीं है जिसने नकल कराई है वही जिम्मेदार होगा।छात्रों को नकल के सहारे पास कराने के इस खेल के खुलासे के बाद अब एनआईओएस की परीक्षा प्रणाली भी सवालों के घेरे में आ गयी है अब पुलिस इस मामले की जांच करेगी जिसके बाद इस खेल की बड़ी मछलियों का भी खुलासा होगा।