भाजपा ने चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों को उतारना शुरु कर दिया है इसके तहत आज हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर हल्दवानी में भाजपा कार्यालय के निकट बैंक्वेट हॉल में करीब 12 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे जबकि तीन फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रामनगर में सभा होगी इसके अलावा प्रदेश में वर्चुअल रैलियां भी जारी रहेंगी। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सीएम मनोहर लाल खट्टर लालकुंआं में भी भाजपा के चुनाव प्रचार के लिए जा सकते हैं।
यह भी पढे़- आम बजट में कृषि क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणाएं
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन फरवरी को रामनगर पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी दीवान सिंह बिष्ट के समर्थन में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और जनसंपर्क भी करेंगे पार्टपी ने जेपी नड्डा के कार्यक्रम की तैयारियां शुरु कर दी है कोविड गाइडलाइन और चुनाव आयोग की निर्धारित संख्या में अनुमति के आधार पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। भाजपा ने राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी गृह मंत्री अमित शाह सहित 30 स्टार प्रचारकों की सूची तय की है जिन्हें राज्य भर में सरकार को फिर से वापस लाने के लिए जनता के बीच जाना है नैनीताल जिले में यह किसी बड़े नेता का पहला कार्यक्रम है।
आरती राणा