
हवाई सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए ख़ुशखबरी
नया साल मनाने और हवाई सफ़र करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट कई राज्य एयरपोर्ट से जुड़ने जा रहा है। 28 दिसंबर से लखनऊ और बेंगलुरु आने जाने वाले यात्री अब सीधे अपना हवाई सफ़र कर सकेंगे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से इंडिगो अपनी दो फ्लाइट शुरू करने जा रहा है। दोनों फ्लाइट जोलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे बेंगलुरु और लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगी। बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट शाम 4 बजे जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी और 4:30 पर जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी। वहीं दूसरी लखनऊ की फ्लाइट 1 बजकर 40 मिनट पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी। और 2 बजकर 10 मिनट पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए उड़ान भरेगी