
हाईटैक तरीके से लोगों को चूना लगाने वाले आरोपी पहुँचे सलाखों के पीछे
हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने शादी कराने के नाम पर लोगों को ठगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो पिछले लम्बे समय से लोगो के साथ जालसाजी कर उनसे मोटी रकम ऐंठ रहे थे। पुलिस की गिरफ्त में आए यह दो शातिर आरोपी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं, ज्वालापुर में मैरिज ब्यूरो का ऑफिस खोलकर लोगों को शादी कराने का झूठा आश्वासन देकर ये अपना धंधा चला रहे थे। इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन लोगों से कांटेक्ट कर उनको फसाकर अपने मन मुताबिक उनसे पैसे ऐंठ लिया करते थे।हरिद्वार में करीब 10 लड़कियों को इन ठगों द्वारा पांच हजार रुपए में अलग – अलग काम सौंपा गया था जो फोन कॉल के साथ इंटरनेट पर कॉन्टेक्ट करने वाली पार्टियों पर नजदीक से नजर रखा करती थी। पुलिस के अनुसार हरिद्वार में खुले खाते में 500000 रुपए की ट्रांजैक्शन सामने आई है। फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इनके साथ कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं।
महिला कर्मचारियों की शिकायत के बाद इस जालसाजी का शिकार हुए अौर लोगों के भी सामने आने की संभावना है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि शादी जैसे पवित्र रिश्ते को लेकर कैसे आदमी इन जालसाजों के जाल में फँस जाता है,जबकि जरूरत है अपने आप को जागरुक करने की।