उत्तराखंडउत्तराखंड पर्यटनपर्यटनमसूरीमौसम
हाय रे बारिश ! सुहावने मौसम में मसूरी हुआ सैलानियों से पैक…अगले वीकेंड के लिए अभी से 80% होटल बुक
बारिश के बाद मौसम सुहावना होने से मसूरी में पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। इस वीकेंड मसूरी लगभग फुल हो गया है और अगले वीकेंड के लिए अभी से 80 प्रतिशत होटल बुक हो चुके हैं। देहरादून में बार-बार जाम लग रहा है। मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि 12 और 13 अप्रैल के लिए होटल फुल हैं।
सुहावने मौसम में मसूरी हुआ सैलानियों से पैक
उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीते गुरुवार को ही अकस्मात रुप से मौसम परिवर्तित हो गया था और अब तक यह सिलसिला जारी है। वहीं उत्तराखंड में मौसम सुहावना बना हुआ है, झमाझम बारिश और ठंड़ी हवाएं पर्यटकों का मन मोह रही हैं, आपको बता दें कि बीते शुक्रवार की रात को भी मसूरी में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। इस बीच लाइब्रेरी बस स्टैंड से किंगक्रेग तक लगा दो किमी लंबा जाम लग गयादर्जनों वाहन बहुत देर तक जाम में फंसे रहे, वहीं मौसम में आए बदलाव के कारण मसूरी में ठंड लौट आई है और मौसम सुहावना हो गया है। मसूरी में सुहावने मौसम को लेकर पर्यटकों का रुझान मसूरी की ओर बढ़ रहा हैं, न सिर्फ मसूरी बल्कि पर्यटक बड़ी संख्या में धनोल्टी और चंबा आदि की तरफ भी जा रहे। अगले शनिवार-रविवार तक पर्यटकों की भीड़ रहने की संभावना है। वहीं इस वीकेंड में भी मसूरी पर्यटकों से लगभग फुल हो गया है और इधर देहरादून में बार-बार जाम लग रहा है।अगले वीकेंड के लिए अभी से 80% होटल बुक
मसूरी में बारिश के बाद मौसम सुहावना होने से पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। इस वीकेंड मसूरी लगभग फुल हो गया है और अगले वीकेंड के लिए अभी से 80 प्रतिशत होटल बुक हो चुके हैं। मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि 12 और 13 अप्रैल के लिए होटल फुल हैं। सोमवार से गुरुवार तक के लिए 50 से 60 प्रतिशत तक बुकिंग हो चुकी है। अगले शुक्रवार से रविवार यानी 18 से 20 अप्रैल तक अभी से 80 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)