
हिमाचल प्रदेश में चुनाव के लिए नेताओं की भी ड्यूटी
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने हिमाचल चुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। केंद्रीय नेताओं के साथ-साथ कई राज्यों के नेताओं की भी चुनाव प्रचार को लेकर हिमाचल में ड्यूटी लगा दी गई है। उत्तराखंड बीजेपी से प्रकाश पंत और धन सिंह रावत को हिमाचल में चुनाव प्रचार प्रसार के लिए भेजा गया है वहीं अब कांग्रेस ने भी उत्तराखंड कांग्रेस से कई नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए हिमाचल भेजने की शुरुआत कर दी है। शुरुआती दौर में पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात दिनेश अग्रवाल और हीरा सिंह बिष्ट को हिमाचल प्रदेश भेजा जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कोई कोर कसर ना रह जाए इसके लिए बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस भी पूरी तरीके से चुनाव प्रचार प्रसार में जुट गई है उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह खुद हिमाचल के दौरे पर रवाना हो गए हैं जहां वह कई प्रत्याशियों के नामांकन में भी शिरकत करेंगे। इतना ही नहीं कांग्रेस ने उत्तराखंड से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हरदेश के अलावा कई और चेहरों को चुनाव प्रचार के लिए हिमाचल भेजने का फैसला भी लिया है ताकि हिमाचल में एक मजबूत जीत हासिल की जा सके।