जौनपुर के रियाट गांव में दो भाई अपनीं बकरियों को चराने के लिए जंगल गए थे जहां ततैयों ने उनपर हमला बोल दिया, हमला इतना भयानक था कि जिसमें एक भाई की मौत हो गई और एक भाई हालत अभी गंभीर है जिन्हे मसूरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से गांव में शोक का माहौल है और परिवार में मातम पसरा पड़ा है।
ग्रामीणों की मदद से पंहुचाया अस्पताल
पीड़ितो के छोटे भाई जबर सिंह ने बताया कि बीते शनिवार उनके बड़े भाई सुरजन सिंह और उनकी भाभी भामू देवी एवं छोटे भाई राय सिंह गांव से बाहर जंगलों में अपनी बकरियों को चराने के लिए ले गए थे । उनकी भाभी ने करीब दोपहर 12:30 बजे उन्हे फोन पर बताया कि उन पर ततैयों ने हमला बोल दिया जिसमें उनके पति व देवर बेहोश हो गए। इतना सुनते ही जबर सिंह जब कुछ स्थानियों के साथ जंगल में पंहु जब उन्होने वहां अपने भाईयों को मुर्छित पाया तो ग्रामीणों की सहायता से उन्हे मसूरी अस्पताल ले पंहुचे। जहां डॉक्टरों ने सुरजन सिंह को मृत घोषित किया और राय सिंह का अभी उपचार अभी चल रहा है।
हांलांकि वन कर्मियों की टीम को मौके पर भेजा गया है और पीड़ित परिवार को फौरी तौर पर एक लाख रुपये की आर्थिक मदद शीघ्र दी जाने का वादा भी अभी किया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।