
Maharashtra के भंडारा सरकारी अस्पताल में देर रात को आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौके पर ही मौत हो गई।
दिल दहलाने वाली इस घटना पर Maharashtra के सीएम उद्धव ठाकरे ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से बात की,
और भंडारा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से भी बात कर पूरे मामले की जानकारी ली।
Maharashtra में इस घटना का कारण अज्ञात
Maharashtra में भंडारा के जिलाधिकारी संदीप कदम ने बताया कि बीती रात को करीब 2 बजे अस्पताल में आग लगी
जिसमें 10 नवजात शिशुओं की आग में झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं डॉक्टर 7 शिशुओं की जान बचाने में सफल रहे।
भंडारा के जिलाधिकारी ने कहा कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
तकनीकी समिति यह जांच करेगी कि आग लगने का कारण क्या है।
ट्वीट करते हुए शोक व्यक्त किया
इस दर्दनाक घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,
गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है।
हृदयविदारक हादसे की खबर की सूचना मिलते ही
Maharashtra के गृह मंत्री भी अस्पताल के लिए रवाना हो चुके हैं। अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी लेंगे।
-प्रीति बिष्ट
यह भी पढ़ें- ऋषिकेश : कंट्रोल रूम की बिल्डिंग पर बनेगा नया पुलिस थाना